एक्सप्लोरर
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. *शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ चेन्नई में 110/120 किलोमीटर प्रति रफ्तार से टकराया है. तूफान के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. वरदा को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी है. राहत के लिए एनडीआरएफ की कुल 15 टीमें भेजी गई हैं*. http://bit.ly/2hfbqjN 2. दिल्ली में कैश की बरामदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. *ABP न्यूज के सूत्रों के मुताबिक कैश की बरामदगी में एक पूर्व मंत्री, नेता और बिल्डर का नाम भी सामने आ रहा है. वकील रोहित टंडन से इनकम टैक्स विभाग लगातार पूछताछ कर रहा है*. आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रोहित टंडन नाम के वकील के लॉ फर्म से 13 करोड़ 65 लाख रुपये मिले थे. http://bit.ly/2gQN7pg 3. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. *कोऑपरेटिव बैंक और उससे जुड़ी संस्था से 1 करोड़ 38 लाख के नए नोट और दो किलो सोना बरामद हुआ है. जयपुर में सीबीसीआईडी ने भी एक गाड़ी से 60 लाख के नोट बरामद किए हैं जिनमें 56 लाख रुपए के नए दो हज़ार के नोट शामिल है*. http://bit.ly/2grEYXn 4. *दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर आज करीब दिनभर कोहरा छाया रहा. इससे यातायात की रफ्तार धीमी हो गई. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 63 ट्रेनें और दिल्ली 13 विमान लेट हो गए. आज दिल्ली से चलने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया*. रविवार को भी कोहरे की वजह से आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं. http://bit.ly/2hfjrFm 5. *इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पारी और 36 रन से हराकर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया*. कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम के खिलाफ जीत को उनकी कप्तानी में अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दिया है. http://bit.ly/2gvTKkH *ब्लॉग: आलिम नहीं, ज़ालिम हैं तीन तलाक के पैरोकार* http://bit.ly/2hlbGv3 PayTm और FreeCharge सेल : पाएं 100 फीसदी कैशबैक! http://bit.ly/2hleP0E *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2hloyBA अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















