कल मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगी आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का स्थान लेंगी, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

भोपाल: गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी. वह गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का स्थान लेंगी, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता मंगलवार की सुबह राजभवन में शपथ समारोह में आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे. राजभवन की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद से चार्टड बस के जरिए सड़क मार्ग से भोपाल पहुंचने का फैसला लिया है. भोपाल आने के दौरान सोमावार को उन्होंने उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























