Mann Ki Baat: साल 2023 का आज पहला मन की बात एपिसोड, पीएम मोदी 'न्यू इंडिया' की स्टोरी पर करेंगे खास बात
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. साल 2023 में मन की बात कार्यक्रम का ये पहला एपिसोड है जो सुबह 11 बजे टेलिकास्ट होगा. साल के पहले एपिसोड में पीएम मोदी न्यू इंडिया की प्रगति की कहानी को देशवासियों के साथ साझा करेंगे. इसी के साथ देश के विकास के लिए अपने विचारों को पीएम शेयर करेंगे.
वहीं आज होने वाले एपिसोड में पीएम मोदी ज्वार, बाजरा, कोदी, मोटे अनाज की विशेषताओं पर भी बात कर सकते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मोटे अनाज के हब के तौर पर विकसित करने का विजिन रखते हैं. बता दें, आज मन की बात कार्यक्रम का 97वां एपिसोड है.
साल 2022 की उपलब्धियों का पीएम ने किया था जिक्र
पीएम महीने के अंतिम रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश-दुनिया से जुड़ी कई बातों को देशवासियों के सामने रखते हैं. साल 2022 के अंतिम कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पर्यावरण से जुड़ी बातों का जिक्र किया था. साथ ही अन्य कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी. पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना माहामारी के बढ़ने का जिक्र करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की भी सलाह दी थी. साथ ही साल भर की उपलब्धियों का भी देशवासियों से पीएम ने जिक्र किया था.
Don't miss this year's first episode of PM Shri @narendramodi's Mann Ki Baat!
— BJP (@BJP4India) January 28, 2023
Listen Live:https://t.co/ZFyEVldUYKhttps://t.co/vpP0MInUi4https://t.co/lcXkSnNPDnhttps://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/mLHFoMGjU6
100वें एपिसोड के लिए शुरू हो चुका है ये कॉम्पटीशन
वहीं, अप्रैल महीने में मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होना है. इस एपिसोड के लिए केंद्र सरकार ने लोगो (Logo) और जिंगल (Jingle) बनाने का कॉम्पटीशन रखा है. ये कॉम्टीशन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है जिसके लिए लोग अपने बनाए लोगो और जिंगल को सब्मिट कर रहे हैं. सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप mygov.in पर आसानी से अप्लाई कर सब्मिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























