एक्सप्लोरर
TMC से निलंबित कुणाल घोष 6 साल बाद ममता से मिले, सारदा चिट फंड घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
सारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ का सामना कर चुके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता कुणाल घोष ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से शनिवार को मुलाकात की. लगभग छह सालों के बाद कुणाल घोष ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मिले.

कोलकाता: सारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ का सामना कर चुके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता कुणाल घोष ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से शनिवार को मुलाकात की. लगभग छह सालों के बाद कुणाल घोष ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मिले. इस दौरान घोष ने पार्टी चीफ ममता बनर्जी से विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
मुलाकात के बाद क्या कहा कुणाल घोष ने
राज्यसभा सांसद रह चुके कुणाल घोष ने मुलाकात के बाद कहा, "छह साल बाद मुख्यमंत्री से मिलना अच्छा रहा. यह एक खुली बैठक थी. हमने कई विषयों पर बातचीत की.’’ टीएमसी के लिए फिर से काम करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं इन सब में नहीं जाना चाहता. हालांकि, कुछ मुद्दों पर पार्टी के साथ मेरे मतभेद थे, मैंने अपनी राजनीतिक संबद्धता को नहीं बदला है."2013 में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि कुणाल घोष को नवंबर, 2013 में बिधाननगर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. इस दौरान घोष टीएमसी के टिकट पर राज्यसभा सदस्य थे. बाद में साल 2016 में उन्हें जमानत मिली थी. पश्चिम बंगाल: ‘जय श्री राम’ को लेकर राजनीति गरमाई, BJP सीएम ममता बनर्जी को भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















