'ठुमरी क्वीन' गिरिजा देवी का 88 साल की उम्र में निधन, पीएम ने जताया दुख
गिरिजा देवी का जन्म 8 मई 1929 को बनारस में हुआ था. शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनके अतुल्यनीय योगदान के लिए उन्हें 1972 में पद्मश्री, 1989 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली: ठुमरी की महारानी कही जाने वाली गिरिजा देवी का 88 साल की उम्र में कल रात कोलकाता के बिरला अस्पताल में निधन हो गया. बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाली गिरिजा देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "गिरिजा देवीजी के निधन से दुखी हूं. भारतीय शास्त्रीय संगीत ने सबसे सुरीली आवाज को दी.'' पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लिखा, ''गिरिजा देवी के निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति हुई. 2015 में उन्हें बंग विभूषण प्रदान करना हमारे लिए सम्मान की बात है.''
Girija Devi ji's music appealed across generations. Her pioneering efforts to popularise Indian classical music will always be remembered.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2017
गिरिजा देवी का जन्म 8 मई 1929 को बनारस में हुआ था. शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनके अतुल्यनीय योगदान के लिए उन्हें 1972 में पद्मश्री, 1989 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
ठुमरी क्वीन गिरिजा देवी का निधन देश और शास्त्रीय संगीत के लिए ऐसा नुकसान है जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती. एबीपी न्यूज़ भी महान गायिका को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















