सहारनपुर के इस गूगल ब्वॉय को याद हैं 20 करोड़ तक के पहाड़े, सुनने वाले हैरान
चिराग बेहद टैलेंटेड लड़का है आपको जानकर हैरानी होगी कि चिराग को 20, 90, 1567 या 1 लाख 29 हजार 523 का पहाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे 20 करोड़ तक के पहाड़े याद हैं.

नई दिल्ली: गरीब परिवार में जन्मे 12 साल का चिराग कक्षा आठ का छात्र है वह सहारनपुर के एक छोटे से गांव के छोटे से स्कूल में पढ़ता है. चिराग को 20, 90, 1567 या 1 लाख 29 हजार 523 का पहाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे 20 करोड़ तक के पहाड़े याद हैं और वह जोड़ गुणा भाग या दूसरा कोई भी कैलकुलेशन केलकुलेटर से भी तेज करने में महारत रखता है.
चिराग का कहना है कि वह बड़ा होकर देश का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बनना चाहता है और अपना, अपने परिवार का और अपने देश का नाम रोशन करना चाहता है. चिराग ने बताया कि वह कुछ ऐसा करना चाहता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने गाँव में ही बुला सके.
होनहार चिराग के पापा ने बताया कि हम बहुत गरीब लोग है और इस को आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी हमें चाहे अपनी जमीन, अपनी किडनी बेचनी पड़े इसको साइंटिस्ट जरूर बनायेंगे ताकि ये अपने देश का नाम रोशन कर सके.
चिराग के स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा, ‘चिराग नर्सरी से हमारे यहां पढ़ रहा है लेकिन कक्षा चार के बाद ही इसमें अजीबोगरीब काबिलियत आ गई इसको शुरुआत में 300 तक पहाड़े आते हैं फिर हमने इसके साथ मेहनत की और आज इसको 20 करोड़ ही नहीं, आप चाहे 50 करोड़ तक के पहाड़े सुन सकते हैं और यह अगले 6 महीने में इंटर का गणित और अगले 6 महीने में बीएससी का गणित क्लियर करना चाहता है’.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















