इन पांच लोगों के सोने की शर्ट पहनने का वायरल सच!

नई दिल्लीः नोटबंदी के माहौल में जहां अपने ही पैसों के लिए लोग कतार में है ऐसे वक्त में आपके आस पास सोने की कमीज पहने हुए लोग दिखाई दे तो आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. चार लोगों की तस्वीर के साथ बताया जा रहा है कि ये सोने की शर्ट पहनते हैं और आभूषणों से लदे रहते हैं. चलिए पता लगाते हैं चमकते दमकते इस दावे की हकीकत क्या है?
पांचों तस्वीरों में नाम अलग-अलग हैं. चेहरे अलग-अलग हैं लेकिन एक बात जो हर तस्वीर में एक जैसी है वो है इनकी चकाचौंध. वॉट्सऐप पर पांच तस्वीरें घूम रही हैं. इन पांचों तस्वीरों को लेकर पांच अलग-अलग कहानी सुनाई जा रही है.
सबसे पहली तस्वीर
दावा है कि तस्वीर में जो शख्स है उसका नाम पंकज पारख हैं. नासिक के रहने वाले पंकज पारख दुनिया की सबसे महंगी 4 किलो वजन की सोने की शर्ट पहनते हैं.
दूसरा तस्वीर - दावा है कि तस्वीर में जो शख्स है उसका नाम जगदीश गायकवाड़ है, एक राजनीतिक दल से जुड़े जगदीश गायकवाड़ अपने शरीर पर करीब एक किलो सोना पहनते हैं.
तीसरी तस्वीरः दावा है कि हैपुणे के ज्वेलर दत्ता फुगे सोने से बनी साढ़े तीन किलो की शर्ट पहनते हैं और हाथों की उंगलियों, गले और कलाई में सोने के आभूषण पहनते हैं.
चौथी तस्वीरः सम्राट भाऊ मोझे की बताई जा रही है दावा है कि एनसीपी नेता सम्राट भाऊ मोझे अपने शरीर पर तकरीबन 8 किलो वजन के सोने के आभूषण पहनते हैं.
पांचवी तस्वीर जिसके बारे में दावा है कि उसमें अनूप स्वरूप हैं जो अपने शरीर पर करीब 2 किलो सोने के गहने पहनते हैं.
तस्वीर देखने वाले हैरान हैं,कि भला कोई सोने की शर्ट कैसे पहन सकता है, लोग सोच रहे हैं कि कोई 2 किलो सोने के गहने हर वक्त कैसे पहने रह सकता है?
ये महज एक तस्वीर है या फिर इस कहानी में कोई सच्चाई है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज ने इन तस्वीरों की पड़ताल की.
सबसे पहले बात करते हैं पंकज पारख की. हमने पड़ताल की तो पता चला पंकज पारख एनसीपी के नेता हैं ये उनकी साल 2014 की तस्वीर है जो एबीपी न्यूज की लाइब्रेरी में मिली. पंकज ने अपने जन्मदिन की दिन 4 किलो सोने की शर्ट पहन रखी थी.

अब बात दूसरी तस्वीर यानि जगदीश गायकवाड़ की. पड़ताल में हमें जगदीश गायकवाड़ का एक वीडियो मिला जिसमें वो सोने के आभूषण पहने हुए थे.
तीसरी तस्वीर दत्ता फुगे की है. 48 साल के दत्ता फुगे पुणे में गोल्डमैन के नाम से मशहूर रहे. दत्ता फुगे ने एक करोड़ 27 लाख रुपये में अपने लिए करीब साढ़े तीन किलो वजन वाली सोने की शर्ट बनवाई थी. इसमें बाइस कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन इसी साल दत्ता फुगे की हत्या कर दी गई.
चौथी तस्वीर सम्राट भाऊ मोझे के बारे में है. पड़ताल में पता चला कि सम्राट भाऊ मोझे एनसीपी के नेता हैं और बहुत ज्यादा सोना पहनने के लिए मशहूर हैं. जहां तक अनूप स्वरूप की बात है तो मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान उन्हें देखा गया था जहां वो गोल्ड पहने हुए नजर आए थे
लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वो शिवसेना के नेता हैं या नहीं.
आप स्क्रीन पर गोल्ड पहने हुए दिख रहे जिन पांच लोगों की तस्वीर देख रहे हैं वो हमारी पड़ताल में सच साबित हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















