पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए पठानकोट पर फिर मंडराया आतंकी खतरा, हाई अलर्ट जारी
जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में सात जवान शहीद हुए थे और 37 लोग घायल हुए थे.

पठानकोट: पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए पठानकोट पर एक बार फिर आतंकी खतरे का साया मंडरा रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. दरअसल पठानकोट सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. चिट्ठी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जिक्र किया गया है.
संदिग्ध सामान दिखने पर 182 नंबर पर फोन करने की अपील
धमकी मिलने के बाद आरपीएफ ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. अवैध पार्किंग पर खास तौर पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि आतंकी हमले के लिए अवैध पार्किंग में रखी गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकता है. आरपीएफ ने संदिग्ध सामान दिखने पर 182 नंबर पर फोन करने की अपील की है.
2016 पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए थे सात जवान
पुलिस और प्रशासन इस चिट्ठी को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि पहले भी पठानकोट में आतंकी हमला हो चुका है. जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में सात जवान शहीद हुए थे और 37 लोग घायल हुए थे. हालांकि सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया था. ये हमला आतंकी मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद ने संगठन किया था.
यह भी पढ़ें-
30 मई को PM मोदी के शपथ ग्रहण में बिम्सटेक देशों को न्योता, इस बार पाकिस्तान को बुलावा नहीं
मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, BSP विधायक बोलीं- BJP ने दिया मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- राम का काम होकर रहेगा, सुन्नी धर्मगुरु ने कहा- ऐसा बयान ठीक नहीं
Source: IOCL





















