दिल्ली में 40 के पार पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जताई सप्ताह के अंत तक बारिश की संभावना
दिल्ली में गर्मी के कारण तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में 40 डिग्री के ऊपर तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोनावायरस महामारी के साथ ही गर्मी का सितम भी झेल रही है. दिल्ली में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण पारा 40 के पार पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों के लिए यह सप्ताह काफी गर्म रह सकता है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
दिल्ली में 42 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते के अंत में शनिवार से मौसम में कुछ बदलाव देखे जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगलो 24 घंटों में दिल्ली का तापमान और अधिक बढ़कर 42 के पार पहुंच सकता है.
मंगलवार को 41 डिग्री का पार हुआ पारा
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक डिग्री ज्यादा ही दर्ज किया गया. मौसम विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.7 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार NCR के पीतमपुरा में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां पर मंगलवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं मुंगेशपुर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा लोदी रोड में 41.8 डिग्री, आया नगर में 41.5 डिग्री, गुरुग्राम में 41.2 डिग्री, पालम में 41 डिग्री और नोएडा में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ेंः
देश के टीकाकरण को लेकर केंद्र का क्या है प्लान? दिसंबर तक कैसे मिलेगी वैक्सीन की 250 करोड़ डोज़ | जानें सब कुछ
कोरोना केस की पीक के बाद 79% की भारी कमी, सरकार ने अनलॉक के बीच इन चीजों को लेकर किया आगाह
Source: IOCL























