पीएम की रैली में टावर पर चढ़ने वाली लड़की ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- मोदी ने देश को बांटा
Telangana News: इस लड़की ने केंद्र सरकार के निजीकरण योजना की भी आलोचना की. उसने कहा, मोदी शासन के तहत सभी सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे मेरे जैसे गरीब के लिए कोई जगह नहीं बची है.

Telangana Election 2023 Date: सिकंदराबाद में शनिवार (11 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक लड़की लाइट टावर पर चढ़ गई थी. लड़की को मनाने के लिए मोदी अपना भाषण रोकते हुए उससे कई बार उतरने की अपील करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. अब उस लड़की ने 'विभाजनकारी राजनीति' करने के लिए पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है. मीडिया से बात करते हुए लड़की ने पीएम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री की ओर से युवती से बार-बार टावर से नीचे आने की अपील करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी उस लड़की से कहते दिख रहे हैं, “बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा. कृपया नीचे आएं और बैठें. यह सही नहीं है. मैं आप लोगों के लिए आया हूं. ऐसी बातें करने से कोई फायदा नहीं है.''
'सरकारी क्षेत्रों का किया जा रहा निजीकरण'
वह लड़की, जिसका नाम किसी रिपोर्ट में नहीं था, टावर से उतरने पर मीडिया से मुखातिब हुई और पीएम मोदी पर जमकर बरसी. उसने प्रधानमंत्री मोदी पर देश को गुमराह करने और लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. उसने कहा, “मोदी के सत्ता में आने के बाद, लोगों को धर्म और जाति के नाम पर विभाजित और भड़काया जा रहा है. आए दिन हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं और सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती. उन्होंने मीडिया से कहा, मोदी शासन के तहत सभी सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे मेरे जैसे गरीब लोगों के लिए कोई जगह नहीं बची है.”
Same "बेटी" !
— Sakshi (@ShadowSakshi) November 12, 2023
The girl who climbed the pole criticizing Narendra Modi for dividing people on religion and caste lines https://t.co/a03WYlK89U pic.twitter.com/4re6LDv63u
11 नवंबर को मैडिगा समुदाय के कार्यक्रम में थे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलुगु राज्यों में अनुसूचित जाति के सबसे बड़े समुदायों में से एक मैडिगा समुदाय के संगठन मैडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक बैठक को संबोधित करने के लिए 11 नवंबर को शहर में थे. उसी कार्य़क्रम में भाषण के दौरान लड़की खंभे पर चढ़ गई.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















