Maharashtra Politics: 'औरंगजेब की कब्र पर चलाया जाए बुलडोजर', BJP विधायक टी राजा की फडणवीस सरकार से मांग
T Raja Singh: भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों के निशान मिटाने की अपील की.

Maharashtra Politics: भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की. उन्होंने लिखा कि "जिस औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को यातनाएं देकर मारा उसकी कब्र आज भी महाराष्ट्र में क्यों मौजूद है? उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब इस कब्र को पूरी तरह मिटा दिया जाए".
टी. राजा सिंह ने अपने बयान में ये भी कहा कि न केवल औरंगजेब की कब्र बल्कि उसके नाम से जुड़े सभी प्रतीकों को हटाया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया तो अब भी एयरपोर्ट पर "औरंगाबाद एयरपोर्ट में आपका स्वागत है" जैसे बोर्ड क्यों लगे हुए हैं? उन्होंने कहा कि ये केवल महाराष्ट्र के हिंदुओं की ही नहीं बल्कि पूरे भारत के हिंदुओं की मांग है कि औरंगजेब से जुड़ा हर निशान मिटा दिया जाए.
औरंगजेब का नाम मिटाने की मांग, राजा सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
राजा सिंह ने कहा कि राजनीति हर चीज पर हो सकती है, लेकिन इतिहास से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता और जिन लोगों ने इतिहास से खिलवाड़ किया है उन्हें मिटाना जरूरी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में साफ शब्दों में कहा कि महाराष्ट्र की पवित्र धरती से औरंगजेब का नाम पूरी तरह से खत्म होना चाहिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाया जाए। pic.twitter.com/suJgjZSglA
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) February 20, 2025
Source: IOCL























