Pahalgam Terror Attack: 'कैसे पता चला कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे?' पहलगाम हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश के लोगों में आक्रोश है. हर कोई अपने अपने तरीके से रोष व्यक्त कर रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़े किए हैं. जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी बड़ा बयान दिया है और हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "सबसे बड़ी समस्या ये है कि जब हमारे घर में हमने चौकीदार रखा हुआ है और हमारे घर में कोई घटना होती है तो हम सबसे पहले किसे पकड़ें? सबसे पहले तो चौकीदार को पकड़ेंगे ना कि तुम कहां थे? किस लिए ऐसी घटना हुई? लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है." स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा, "वे कहते तो हैं कि हम चौकीदार हैं लेकिन चौकीदारी की गई होती तो उसके ऊपर आक्रमण कर उसे मारा नहीं गया होता."
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उठाए सवाल
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सवाल किया, "कोई उनसे (आतंकवादी) से लड़ा ही नहीं, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश ही नहीं की. वो आए, घटना की और आराम से चले गए. कहीं पर उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि कहां हैं चौकीदार?" उन्होंने आगे कहा, "चौकीदार के बारे में कोई चर्चा ही नहीं हो रही है. वो कह रहे हैं कि हम उनको (पाकिस्तान) को सबक सिखा देंगे लेकिन आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे या नहीं, इतनी जल्दी आपको कैसे पता चल गया? ये बात घटना से पहले क्यों नहीं पता चली? अगर आतंकवादी पाकिस्तान से आए तो उनके खिलाफ तगड़ी कार्रवाई करिए."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सिंधु जल संधि सस्पेंड करने पर कही ये बात
सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बारे में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, "आप कह रहे हैं कि सिंधु जल संधि को हमने सस्पेंड कर दिया है लेकिन आपके यहां जल को रोक लेना की कोई व्यवस्था है? हमने विशेषज्ञों से पूछा कि यदि पानी हमारे देश में रोक दिया जाए तो हमारे पास क्या व्यवस्था है? विशेषज्ञों ने कहा कि हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है. अगर हम आज से ये काम शुरू करें तो भी कम से कम 20 साल लगेंगे, तब हम सिंधु नदी का जल रोक पाएंगे."
उन्होंने तंज कसा, "लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान पानी की एक बूंद के लिए तरसेगा और विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इस काम में कम से कम 20 साल लग जाएंगे, इसका कोई उपाय ही नहीं है." उन्होंने सरकार से अपील की कि जिन लोगों से ये चूक हुई है उन्हें सजा देने की जरूरत है. अगर कोई बाहरी है तो ऊपर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























