एक्सप्लोरर
पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर कल संसद में बयान दे सकती है सरकार
कल संसद के दोनों सदनों में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन देश को भारतीय सेने की इस कार्रवाई की जानकारी दे सकती है.

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने एलओसी पार करके रावलकोट में पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के छह सैनिक मारे गए हैं. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. अब सरकार कल भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर संसद में बयान दे सकती है. भारत ने लिया जवानों की शहादत का बदला, सेना ने LoC पार करके पाकिस्तान के 3 जवानों को ढेर किया सूत्रों के मुताबिक, कल रात ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय सेना की इस कार्रवाई की जानकारी दी थी. कल संसद की कार्यवाही एक बार फिर शुरु होने वाली है. ऐसे में कल संसद के दोनों सदनों में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन देश को भारतीय सेने की इस कार्रवाई की जानकारी देंगी. कहा जा रहा है कि अपने बयान में निर्मला सीतारमन बताएंगी कि कैसे भारतीय सेना ने एलओसी पार करके पाकिस्तानी सैनिकों को मारा है. बता दें कि भारतीय सेना ने जिन पाकिस्तानी सैनिकों को मारा है वह बलूच रेजिमेंट के थे. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक भी घायल हुए हैं. इस जवाबी कार्रवाई के साथ ही भारतीय सेना ने शनिवार को शहीद हुए चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. 23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में देश की सेवा करते-करते मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















