बस एक-दो दिन और, झुलसाने के लिए तैयार है गर्मी, 41 के पार होगा पारा, हीट वेव का अलर्ट जारी
Effect of Heat Wave: अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री के पार जाने को तैयार है. 10 अप्रैल को तेज हवाएं और लू चलेगी. इसके बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

Summer Weather Alert: अप्रैल में ही लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का आभास होने लगा है और यही वजह है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री के पार जाने को तैयार है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कर रखा है और बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सामना चार से पांच दिनों तक लगातार हीट वेव से होगा. अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
अप्रैल के महीने में होगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मथुरा और आगरा तक इस हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. आने वाले इस सप्ताह में अधिकतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. लू के थपेड़े से एनसीआर के लोगों का सामना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक 7 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इसके अगले दिन ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा
8 अप्रैल को मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 अप्रैल को आसमान में कुछ बादल छाए रहेंगे जिनके चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने बताया है कि तेज हवाएं और लू चलेगी. इसके बाद अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
12 और 13 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने के कारण 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जिससे लोगों को हल्की राहत महसूस होगी.
किस राज्यों को झेलना पड़ सकता है हीट वेव का असर
मौसम विभाग के इन 7 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक एनसीआर के लोगों का हीट वेव से सामना होगा जिससे उन्हें खुद को बचाकर रखना होगा. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ आसपास के जिलों और राज्यों में भी हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिनमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से भी शामिल हैं.
यह भी पढें -
बदल रहा है मौसम और बदल रहे हैं हम, कुछ योगासन को अपनाने से जीवन होगा सहज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























