सुखबीर सिंह बादल ने मनजीत सिंह जीके पर कैलिफोर्निया हुए हमले की कड़ी निंदा
बादल ने आरोप लगाया कि हमले में ‘समानांतर जत्थेदार’ शामिल हैं. ‘समानांतर जत्थेदारों ने सिख पंथ को कमजोर करने के लिए कांग्रेस के साथ साठगांठ की है.इस बीच, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने जीके पर हमले की कड़ी निंदा की

अमृतसर: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर हमले की कड़ी निंदा की है. यह हमला अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था. इसके अलावा एसजीपीसी ने भी मनजीत सिंह जीके पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. यह हमला खालिस्तान के कथित समर्थकों ने किया हैं. अमृतसर में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए शिअद प्रमुख बादल ने कहा कि हमले की योजना पाकिस्तान के आईएसआई ने बनाई थी. उन्होंने कहा, 'यह हमला जीके पर नहीं बल्कि हमारी दस्तार पर है.’
बादल ने आरोप लगाया कि हमले में ‘समानांतर जत्थेदार’ शामिल हैं. ‘समानांतर जत्थेदारों ने सिख पंथ को कमजोर करने के लिए कांग्रेस के साथ साठगांठ की है.इस बीच, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने जीके पर हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में सिखों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है.’
मनजीत जीके अमेरिका में कार्यक्रम के सिलसिले में गए हुए थे. गुरुनानक देव के अगले साल मनाए जाने वाले 550वें प्रकाशोत्सव के लिए मनजीत जीके अमेरिका के कैलिफोर्निया गए थे. यहां उन पर खालिस्तान के कथित समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. . इसके अलावा 3 लोगों हमले के संबंध में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा खालिस्तान के कथित समर्थकों ने भी मनजीत पर हिंसा का आरोप लगाया है. आरोपों में कहा गया है कि मनजीत के समर्थकों ने उन पर हमला किया.
Source: IOCL






















