मदरसे की छात्रा को चंदन का तिलक लगाना पड़ा महंगा, दिखाया बाहर का रास्ता
यह मामला तब सामने आया जब छात्रा के पिता उमेर मलायिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी को एक शार्ट फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसमें उसने दो तीन दृश्यों में एक गैर मुस्लिम की भूमिका निभाई है.

पलक्कड: उत्तरी केरल के एक मदरसे ने पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर चंदन का तिलक लगाने और एक शार्ट फिल्म में अभिनय करने के कारण निष्कासित कर दिया है. यह मामला तब सामने आया जब छात्रा के पिता उमेर मलायिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी को एक शार्ट फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसमें उसने दो तीन दृश्यों में एक गैर मुस्लिम की भूमिका निभाई है.
पिता ने कहा कि फिल्म में बच्ची ने तिलक लगाया जिससे मदरसे के अधिकारी नाराज हो गए और उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी और बेटे का दाखिला दूसरे मदरसे में करा दिया गया है.
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस तेज होने के बीच मलायिल ने एक अन्य पोस्ट में आश्चर्य जताया कि धार्मिक संस्थान ने उनकी बेटी के खिलाफ ही सख्त फैसला क्यों किया. उनका दावा था कि कई अन्य बच्चों ने एक डांस में तिलक लगाया था. उन्होंने हालांकि इस मामले को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया और अफसोस जताया कि कुछ लोग मौके का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं.
Source: IOCL























