सिरसा: डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर को छोड़कर बाकी जगहों से हटाया गया कर्फ्यू
बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में शुक्रवार को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगाया गया था.

सिरसा: जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आस-पास के इलाकों को छोड़कर सिरसा से कर्फ्यू हटा लिया गया है. इससे पहले सिरसा में मंगलवार को सुबह सात बजे से 12 घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गयी थी.
बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में शुक्रवार को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगाया गया था.
सिरसा जिला प्रशासन ने एक बयान में बताया कि सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सिरसा शहर में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू हटा दिया है, लेकिन डेरा के निकट के इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में हिंसा की कोई सूचना नहीं मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















