Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, कैलिफोर्निया के तट पर समंदर में ड्रैगन यान हुआ लैंड
Shubhanshu Shukla Return Axiom-4 Live Updates: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने क्रू मेंबर के साथ धरती पर लौट आए हैं. 10 दिन के आइसोलेशन के बाद उनका सामान्य जीवन शुरू होगा.
LIVE

Background
भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद धरती पर लौट आए हैं. उनका स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंड हुआ.
शुभांशु शुक्ला करीब 20 दिनों के बाद अंतरिक्ष से धरती पर वापसी के लिए सोमवार को निकल गए थे. Axiom-4 मिशन का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ था. शुभांशु का स्पेसक्राफ्ट आज 15 जुलाई को कैलिफोर्निया के समंदर में उतरेगा.
शुभांशु नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपने तीन अन्य साथियों के साथ 26 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, पोलैंड के सावोस्ज उजनान्स्की और हंगरी तिबोर कपू भी गए थे. इन चारों ने पृथ्वी की परिक्रमा करने के दौरान करीब 6 मिलियन मील से ज्यादा की दूरी तय की. इन अंतरिक्ष यात्रियों ने कई अहम प्रयोग भी किए, जिसमें कई तकनीकें भी शामिल हैं.
Axiom-4 मिशन पर गए सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक खास विदाई समारोह भी आयोजित किया गया. शुभांशु शुक्ला ने विदाई समारोह के दौरान कहा, ''जल्द धरती पर मुलाकात करेंगे.'' ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग के लगभग 22.5 घंटे बाद कैलिफोर्निया के समंदर में उतरने की उम्मीद है. शुभांशु की वापसी को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें वापसी के 7 दिन बाद तक रिहैबिलिटेशन में रहना होगा, जिससे शुभांशु पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण स्थिति में सहज रूप से रह सकें.
शुभांशु की वापसी को लेकर उनका परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला ने बेटे की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है. शुभांशु अंतरिक्ष यात्रा से पहले परिवार के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर गए थे. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी का भी जिक्र किया था.
Shubhanshu Shukla Return Live: भावुक हुए शुभांशु शुक्ला के पिता
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "ये भावुक पल है, बच्चे को देखकर बहुत अच्छा लगा रहा है. उसकी यात्रा अच्छी रही और हमारी बात होती रहती थी. ईश्वर को बहुत-बहुत धन्यवाद उसका मिशन पूरा हुआ. हम सभी देशवासियों का भी धन्यवाद करते हैं.... हम उसका बहुत अच्छे तरीके से स्वागत करेंगे."
Shubhanshu Shukla Return Live: सकुशल धरती पर वापस आया हमारा बच्चा- शुभांशु शुक्ला के पिता
IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "...शुभांशु सकुशल पृथ्वी पर आ गया. हमारी यही इच्छा थी कि हमारा बच्चा सकुशल धरती पर वापस आ जाए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बच्चे को आर्शीवाद दिया और हमें बधाई दी..."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























