Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, कैलिफोर्निया के तट पर समंदर में ड्रैगन यान हुआ लैंड
Shubhanshu Shukla Return Axiom-4 Live Updates: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने क्रू मेंबर के साथ धरती पर लौट आए हैं. 10 दिन के आइसोलेशन के बाद उनका सामान्य जीवन शुरू होगा.
LIVE

Background
Shubhanshu Shukla Return Live: भावुक हुए शुभांशु शुक्ला के पिता
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "ये भावुक पल है, बच्चे को देखकर बहुत अच्छा लगा रहा है. उसकी यात्रा अच्छी रही और हमारी बात होती रहती थी. ईश्वर को बहुत-बहुत धन्यवाद उसका मिशन पूरा हुआ. हम सभी देशवासियों का भी धन्यवाद करते हैं.... हम उसका बहुत अच्छे तरीके से स्वागत करेंगे."
Shubhanshu Shukla Return Live: सकुशल धरती पर वापस आया हमारा बच्चा- शुभांशु शुक्ला के पिता
IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "...शुभांशु सकुशल पृथ्वी पर आ गया. हमारी यही इच्छा थी कि हमारा बच्चा सकुशल धरती पर वापस आ जाए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बच्चे को आर्शीवाद दिया और हमें बधाई दी..."
Shubhanshu Shukla Return Live: स्पेस से लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर
मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला, मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ, ड्रैगन अंतरिक्ष यान से बाहर निकले और 18 दिनों में पहली बार गुरुत्वाकर्षण का अनुभव किया.
Shubhanshu Shukla Return Live: 'पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण'
IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "वो वापस आ गए हैं. यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है...हम बहुत उत्साहित हैं…"
Shubhanshu Shukla Return Live: जल्द ही ड्रैगन यान से बाहर निकलेंगे शुभांशु शुक्ला
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जल्द ही ड्रैगन अंतरिक्ष यान से बाहर निकलेंगे और 18 दिनों में पहली बार धरती के गुरुत्वाकर्षण को महसूस करेंगे.
टॉप हेडलाइंस

