Bihar Politics : 'हमारे PM बंगले में कैद नहीं रहते...', तेजस्वी यादव के PM मोदी को लेकर दिए बयान पर बोले शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरभंगा में कहा कि पीएम मोदी सिर्फ चुनावी राज्यों तक सीमित नहीं रहते बल्कि पूरे देश के विकास के लिए काम करते हैं.

Shivraj Singh Chouhan Darbhanga Visit: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार (12 फरवरी) को दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की और बिहार की राजनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "तेजस्वी जान लें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश जा रहे हैं जहां कोई चुनाव नहीं है. कल वे बिहार आएंगे और फिर असम जाएंगे वहां भी कोई चुनाव नहीं है." उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनावी फायदे के लिए दौरे नहीं करते बल्कि वे जनता के बीच रहकर देश की सेवा करते हैं.
प्रधानमंत्री के दौरे पर दिया बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा, "इसके पहले के प्रधानमंत्रियों के दौरे देख लें हमारे प्रधानमंत्री बंगले में कैद नहीं रहते बल्कि लगातार जनता के बीच जाते हैं." उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे हर राज्य के विकास को प्राथमिकता देते हैं और यही वजह है कि वे लगातार देशभर में दौरे कर रहे हैं. शिवराज के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
सोमवार (24 फरवरी) को भागलपुर में जनता से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री 24 तारीख को भागलपुर आएंगे जहां के मतदाता भी उनसे मिलने जाएंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में जो विकास कार्य हो रहे हैं वे प्रधानमंत्री के प्रयासों की देन हैं. इसमें सड़कें, पुल-पुलिया, गंगा नदी पर 17 नए पुल, रिफाइनरी और फर्टिलाइजर फैक्ट्री जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं.
क्या बोले थे तेजस्वी यादव?
RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर दिन कोई न कोई बिहार आता रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव खत्म हो चुका है अब सब लोग बिहार आ रहे हैं, लेकिन इनका बिहार और बिहार के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. ये केवल सत्ता में बने रहने के लिए बिहार आ रहे हैं. तेजस्वी ने सवाल किया कि क्या ये लोग बिहार को फैक्ट्री देने आ रहे हैं, पलायन रोकने, गरीबी दूर करने, महंगाई खत्म करने या बेरोजगारी को खत्म करने आ रहे हैं? उनका कहना था कि ये सब अपने स्वार्थ के लिए बिहार में आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























