एक्सप्लोरर
शिवराज सिंह चौहान पर चढ़ा आदिवासी रंग, पारंपरिक परिधान में झूमकर नाचे
शिवराज सिहं चौहान के सिर पर पीले और गुलाबी रंग की पगड़ी है, साथ ही उन्होंने पारंपरिक जैकेट भी पहनी है. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी पारंपरिक परिधान में नजर आ रहीं हैं.

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जितना मन राजनीति में लगता है उतना ही सांस्कृतिक कार्यों में भी लगता है. मंच से शिवराज सिंह चौहान को गाना गाते सुनना मध्यप्रदेश की जनता के लिए कोई नई बात नहीं है. शिवराज सिंह चौहान का ये अंदाज उन्हें जनता के और करीब लेकर जाता है. शिवराज के गाना गाते हुए और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए वीडियो भी वायरल होते हैं.
शिवराज सिंह चौहान का एक ऐसा ही वीडियो आजकल चर्चा का विषय है. इंदौर के पास धार जिले में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान आदिवासी संगीत पर झूमते नजर आए. वीडियो में आदिवासियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री आदिवासी परिधान भी पहने नजर आ रहे हैं.
शिवराज सिहं चौहान के सिर पर पीले और गुलाबी रंग की पगड़ी है, साथ ही उन्होंने पारंपरिक जैकेट भी पहनी है. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी पारंपरिक परिधान में नजर आ रहीं हैं. मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के हथियार तीर कमान भी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसी साल नवंबर महीने में मध्यप्रदेश में चुनाव होने हैं, इस लिहाज से भी शिवराज सिंह चौहान जनता से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.
यहां देखें आदिवासी धुन पर नाचते शिवराज सिंह चौहान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















