कांग्रेस के भारत बंद में शिवसेना नहीं लेगी हिस्सा, मनसे होगी शामिल

मुंबई: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को भारत बंद में हिस्सा लेने के कांग्रेस के अनुरोध को शिवसेना ने रविवार को ठुकरा दिया. मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने शिवसेना से आग्रह किया था.
चव्हाण ने कहा, "हमें उम्मीद है कि शिवसेना इसका समर्थन करेगी. कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ खुलकर आने के लिए मैंने निजी तौर पर (शिवसेना के राज्यसभा सदस्य) संजय राउत से बात की है लेकिन हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे थे."
कांग्रेस के आग्रह पर जवाब देते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना बंद में हिस्सा नहीं लेगी. राज ठाकरे की मनसे ने रविवार को कहा कि वह बंद में हिस्सा लेगी. ठाकरे ने एक बयान में कहा कि मनसे केवल बंद में हिस्सा ही नहीं लेगी बल्कि सक्रिय भागीदारी भी करेगी.
एमएनएस के अलावा बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करने का एलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे 10 सितंबर को होने वाले भारत बंद को मिलकर सफल बनाएंगे. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि ग़रीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरज़ोर समर्थन करें. 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करेगी राज ठाकरे की पार्टी मनसेइसके अलावा डीएमके भी 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है. डीएमके ने कहा कि इसकी सफलता में पार्टी अहम भूमिका अदा करेगी. तहे दिल से समर्थन की बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) उत्साहपूर्वक इसका हिस्सा बनेगी और बंद को पूर्ण सफलता दिलाने में सहयोग करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























