रोहित शर्मा पर बयान देकर ट्रोल हुईं शमा मोहम्मद तो निकाल लाईं पुराना पोस्ट, कंगना का नाम लेकर उल्टा सुनाया
Rohit Sharma Row: शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर एक्स पोस्ट करते हुए कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट हैं और उनको वजन कम करने की जरूरत है. वह अब तक के अनइंप्रेसिव कैप्टन है.

Rohit Sharma Row: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कांग्रेस की महिला प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ऐसी टिप्पणी की, जिसको लेकर बवाल मच गया. शमा मोहम्मद में रोहित शर्मा को ओवरवेट बताया और वजन कम करने की सलाह दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई. कांग्रेस प्रवक्ता को खूब ट्रोल किया गया, उनकी आलोचना हो रही है. इस बीच शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत के उस बयान को याद दिलाया, जिसमें कंगना रनौत ने क्रिकेटर्स को ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का कहा था’.
किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाले हुए थीं. न केवल बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज, बल्कि कंगना रनौत ने क्रिकेटर्स को भी निशाने पर लिया था. रोहित शर्मा के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत में लिखा था, “सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों जाएंगे, जो उनकी भलाई के लिए बनाए गए हैं. यह आतंकवादी हैं हंगामा मचाए हुए हैं.” हालांकि, कंगना रनौत के इस पोस्ट को ट्विटर ने उस दौरान डिलीट कर दिया था.
शमा मोहम्मद ने भाजपा नेता को किया ट्रोल
कंगना रनौत के ट्वीट को लेकर शमा मोहम्मद ने भाजपा नेता मनसुख मांडविया के एक्स पोस्ट का रिप्लाई करते हुए निशाना साधा और एक पर पोस्ट करते हुए कहा, “मनसुख मांडविया का कंगना रनौत से क्या कहना है? बस पूछ रही हूं…”
What does @mansukhmandviya have to say to @KanganaTeam ! #JustAsking pic.twitter.com/YwM85HP6sV
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) March 3, 2025
खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दो
भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. इन पार्टियों के नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियां बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाने वाली थी. ये टिप्पणियां न केवल बेहद शर्मनाक है, बल्कि पूरी तरह से निराश करने वाली भी हैं. ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं, जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं.
रोहित शर्मा पर क्या बोली थी शमा मोहम्मद?
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर एक्स पोस्ट करते हुए कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट है और उनको वजन कम करने की जरूरत है. वह भारत के अब तक के कप्तानों में सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कैप्टन है. इसी ट्वीट को लेकर शमा मोहम्मद फंस गई. यहां तक की खुद कांग्रेस ने उनके बयानों से किनारा कर लिया था.
शमा मोहम्मद का किसने किया सपोर्ट
हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता की बात का टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने समर्थन किया था. सौगत रॉय ने कहा था कि रोहित शर्मा के बारे में शमा मोहम्मद ने जो बोला उससे वह सहमत हैं. रोहित शर्मा को कब तक छूट दी जाएगी. रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए और ना ही उसे अधिनायक बनाना चाहिए. वह अपने वजन को लेकर बिल्कुल केयर नहीं करता है. वह बस एडवर्टाइजमेंट मॉडल है, खेल मॉडल नहीं.
यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा को टीम में ही नहीं होना चाहिए', शमा मोहम्मद के साथ आए TMC सांसद सौगत राय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















