Dubai Shahzadi News: यूपी की शहजादी को दुबई में फांसी! अब कौन सा सच बता रहा परिवार
Dubai Execution: यूपी की शहजादी खान को दुबई में फांसी देने का मामला अब चर्चा में है. परिवार का दावा है कि उन्हें न्याय नहीं मिला और सरकार ने भी कोई मदद नहीं की.

UP Shahzadi Khan: यूपी के बांदा जिले की शहजादी खान का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. 15 फरवरी को दुबई में फांसी दिए जाने के बाद उनके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शहजादी पर अबू धाबी में चार महीने के एक बच्चे की हत्या का आरोप था, जिसके चलते उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. उनके पिता शब्बीर खान का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष थी और उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया.
शहजादी के पिता का आरोप है कि भारतीय सरकार ने इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को 10 फरवरी 2023 को अबू धाबी पुलिस ने हिरासत में लिया था और 31 जुलाई 2023 को अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई. परिवार का कहना है कि उन्होंने सरकार से कई बार अपील की, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. वकील हायर करने और कानूनी सहायता लेने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं थे, जिससे वे अपनी बेटी को न्याय नहीं दिला सके.
हत्या के आरोपों पर उठे सवाल
परिवार का कहना है कि शहजादी एक महिला नाजिया के लिए काम कर रही थी, जो हाल ही में मां बनी थी. आरोपों के मुताबिक बच्चे को एक ऐसी वैक्सीन दी गई थी, जो आमतौर पर छह महीने के बाद दी जाती है. शब्बीर खान का दावा है कि उनकी बेटी को जानबूझकर फंसाया गया और इसमें नाजिया का हाथ था. शहजादी ने हमेशा खुद को निर्दोष बताया, लेकिन न्याय प्रणाली ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया.
प्रवासी भारतीयों के लिए एक बड़ा सवाल
शहजादी खान की फांसी ने प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा और उनके कानूनी अधिकारों पर सवाल खड़ा कर दिया है. परिवार को न तो सरकार से मदद मिली और न ही सामाजिक संगठनों से कोई समर्थन. यह मामला विदेशों में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें कानूनी मामलों में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए और सरकार को भी ऐसे मामलों में एक्टिव भूमिका निभानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















