हिंदी को दिखाई आंख, अब उठाना पड़ा नुकसान, स्टालिन की बड़ी डिमांड केंद्र ने कर दी खारिज
तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET से छूट पाने के लिए जो बिल केंद्र को भेजा था, उसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.

Tamil Nadu Domicile Based Reservation: तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET से छूट पाने के लिए जो बिल केंद्र को भेजा था, उसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. राज्य की डीएमके सरकार चाहती थी कि मेडिकल कॉलेजों में दाखिले 12वीं के अंकों के आधार पर हों. लेकिन केंद्र ने कहा कि ऐसा करना राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के खिलाफ है. इससे राज्य सरकार को बड़ा झटका लगा है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कही ये बात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नीट से छूट और मेडिकल में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं के अंकों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाले विधेयक को अस्वीकार कर दिया. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि NEET से छूट के लिए राज्य द्वारा दो बार पास किया गया बिल केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे तमिलनाडु का अपमान हुआ है और इसे संघीय ढांचे के लिए बुरा दौर बताया. विधानसभा ने पहले भी केंद्र से NEET को हटाने की मांग की थी ताकि स्कूल की मार्कशीट के आधार पर मेडिकल एडमिशन हो सके.
पिछले साल जून में विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें केंद्र सरकार से एनईईटी प्रणाली को समाप्त करने और राज्यों को स्कूल के अंकों के आधार पर प्रवेश का निर्णय लेने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था.
सीएम ने जताई नाराजगी
इस विधेयक को खारिज करने पर सीएम ने नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु का अपमान है और इसे "संघवाद के लिए काला दौर" बताया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के अनुरोध को भले ही खारिज कर दिया हो लेकिन हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हम इस फैसले को चुनौती देने के लिए कानूनी उपायों पर कानूनी एक्सपर्ट्स से बात करेंगे." सूत्रों के अनुसार सभी विधायकों की बैठक संभवतः 9 अप्रैल को होगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस

