सबरीमाला पर SC का फैसला लैंगिक समानता की दिशा में प्रगतिशील कदम: कांग्रेस
सुरजेवाला ने कहा, आस्था को लेकर लिंग या किसी दूसरे आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट का फैसला लैंगिक समानता की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सबरीमाला मंदिर से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह लैंगिक समानता की दिशा में प्रगतिशील कदम है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस फैसले ने महिला अधिकारों को नई अभिव्यक्ति प्रदान की है.
सुरजेवाला ने कहा, ''आस्था को लेकर लिंग या किसी दूसरे आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट का फैसला लैंगिक समानता की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है.'' सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय में केरल के सबरीमाला में स्थित अय्यप्पा स्वामी मंदिर में एक खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी शुक्रवार को हटा दी और मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी.
वाह मोदी जी वाह, समाचार ही आपका प्रचार है: राहुल गांधी
कोर्ट ने कहा कि एक आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने वाली सदियों पुरानी यह हिन्दू परंपरा गैरकानूनी और असंवैधानिक है. इस मंदिर में 10 से 50 साल आयुवर्ग की रजस्वला महिलाओं का प्रवेश वर्जित था.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















