एक्सप्लोरर
PIL में जनहित नहीं होने की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख का जुर्माना लगाया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक कार्यकर्ता पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है. कर्नाटक के गुलबर्गा जिले में लघु विधान का स्थान बदलने को चुनौती देने वाली जनहित याचिका दाखिल करने पर कोर्ट ने ये जुर्माना लगाया है.
शीर्ष अदालत ने कहा कि सरकार के कामकाज के कार्यालय परिसर लघु विधान को गुलबर्गा में 6 किलोमीटर दूर ले जाना जनहित का मामला नहीं है. न्यायमूर्त दीपक मिश्रा और न्यायमूर्त एम खानविलकर की पीठ ने कहा कि याचिका जनहित याचिका की अवधारणा का दुरुपयोग है क्योंकि इसमें किसी तरह का जनहित नहीं जुड़ा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















