उप-सभापति चुनाव: विपक्षी एकता में सबसे बड़ा रोड़ा हैं राहुल गांधी- आप सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने उप-सभापति के चुनाव को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं, वो उप-सभापति चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल को फोन कर समर्थन नहीं मांग सकते.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप-सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं, वो उप-सभापति चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल को फोन कर समर्थन नहीं मांग सकते. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी एकता में राहुल सबसे बड़ा रोड़ा हैं.
आपको बता दें कि कल किए गए अपने ट्वीट में संजय ने कहा था कि वो जेडीयू उम्मीदवार को सपोर्ट नहीं कर सकते क्योंकि जेडीयू बीजेपी के साथ हैं. वहीं उन्होंने ये जानकारी भी दी थी कि कांग्रेस ने 'आप' से समर्थन नहीं मांगा है.
@NitishKumar जी ने @ArvindKejriwal जी से फ़ोन पर बात करके अपने प्रत्याशी के लिये समर्थन माँगा,भाजपा समर्थित JDU प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नही, @RahulGandhi जी को अपनी पार्टी के लिये वोट नही चाहिये तो AAP के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नही।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 8, 2018
उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "नीतीश कुमार जी ने अरविंद केजरीवाल जी से फ़ोन पर बात करके अपने प्रत्याशी के लिये समर्थन माँगा, बीजेपी समर्थित जेडीयू प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नहीं, राहुल गांधी जी को अपनी पार्टी के लिये वोट नही चाहिये तो 'आप' के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नही." संजय ने ये जानकारी भी दी कि आम आदमी पार्टी वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी.
Looking at Congress's attitude we have decided to abstain from voting for Rajya Sabha Deputy Chairman, Congress is the biggest obstacle in Opposition's unity: AAP MP Sanjay Singh pic.twitter.com/IBxhtoLVtb
— ANI (@ANI) August 9, 2018
राज्यसभा में कैसे होगी चुनाव प्रक्रिया?
सदन में आज सुबह 11 बजे नए उपसभापति का चुनाव होगा. सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद रूटीन कार्य के हिसाब के मंत्री सदन के पटल पर रखेंगे और कुछ संसदीय समितियों की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. इस प्रक्रिया में 10 से 15 मिनट का टाइम लगता है.
इस प्रक्रिया के तुरन्त बाद 11.15 के आस पास उपसभापति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के पक्ष में आरसीपी सिंह, अमित शाह, संजय राउत और सुखदेव सिंह ढींढसा मुख्य प्रस्तावक होंगे. जबकि रामदास आठवले, रामविचार नेताम, कहकशां परवीन और विजिला सत्यनाथ द्वितीयक होंगे.
वहीं विपक्ष के बीके हरिप्रसाद के पक्ष में सतीश मिश्रा, मीसा भारती, आनंद शर्मा, राम गोपाल यादव और वंदना चौहान मुख्य प्रस्तावक होंगे. जबकि विवेक तन्खा, वाई एस चौधरी, भुवनेश्वर कलिता, अशफ़ाक़ करीम और कुपेन्द्र रेड्डी द्वितीयक होंगे.
जानें क्या है बहुमत का जादुई आंकड़ा? राज्यसभा में वर्तमान में 244 सांसद ही वोट करने की स्थिति में हैं. ऐसे में किसी भी दल को जीतने के लिए 123 सीटें मिलनी जरूरी हो जाती हैं. वर्तमान में राज्यसभा में एनडीए के पास 109 सीटें हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के पास 73 सीटें हैं. वहीं यूपीए के पास 114 सीटें हैं. जिनमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 50 सीटें हैं. बीजेडी और टीआरएस का वोट भी एनडीए को मिलेगा, ऐसे में एनडीए के पास उसके खुद के 109 वोट और बीजेडी के 9, टीआरएस के 6 वोट मिलाकर आंकड़ा 124 पहुंच जा रहा है. यह बहुमत के आंकड़े से एक ज्यादा है.
आज होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी 3, पीडीपी 2 और आईएनएलडी 1, वायआरएस कांग्रेस 2 के वोट नहीं करने की संभावना है. वहीं अब साफ है कि डीएमके के सिर्फ दो सांसद ही वोट करेंगे. पहले खबर थी कि कनिमोझी को छोड़कर बाकी सांसद वोट करेंगे. इसी के साथ विपक्ष का आंकड़ा घटकर 108 पर आ गया है.
देखें वीडियो
Source: IOCL






















