Sanjay Singh Arrest Live: AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने ED रिमांड पर भेजा
Delhi Liquor Policy Case Live: कथित शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए AAP नेता संजय सिंह को गुरुवार (8 अक्टूबर) को कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी और संजय सिंह के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें दी.

Background
Sanjay Singh Arrest News Live Updates: आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (5 अक्टूबर) को उसके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी तब हुई है जब वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार को सुबह से नॉर्थ एवेन्यू इलाके में उनके आवास पर तलाशी ली.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले संजय सिंह आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता हैं. मनीष सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मामले में चार आरोप पत्र दायर किए हैं. इसमें संजय सिंह के नाम का भी उल्लेख किया गया है.
'संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है'
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाला मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को घेरा. आप के सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी के एक्शन को अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'घबराहट' बताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है. इससे मोदी जी की घबराहट का पता चलता है. वे चुनाव तक कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. उनकी टिप्पणी तब आई जब ईडी ने बुधवार शाम को संजय सिंह को उनके परिसरों में दिन भर की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया.
Sanjay Singh Arrest Live: ईडी रिमांड पर भेजे जाने के बाद क्या बोले संजय सिंह?
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट से बाहर निकालते हुए संजय सिंह ने कहा, "झूठा आरोप है, बेबुनियाद आरोप है. हम डरने वाले नहीं हैं लड़ेंगें."
Sanjay Singh Arrest Live: क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन?
आप सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर भेजा गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "राजनीतिक फायदे के लिए एजेंसियों का किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, यह दुनिया देख रही है... आप केवल संजय सिंह के बारे में ही क्यों बात कर रहे हैं? लाइन में कई लोग हैं." आज संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















