केरल: कन्नूर में CPM कार्यकर्ताओं ने RSS नेता पर किया हमला

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में कथित माकपा (CPM) कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए हमले में आरएसएस का एक नेता घायल हो गया. यह घटना कानकोल इलाके की है.
पुलिस के मुताबिक, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है. आरएसएस ने आरोप लगाया कि उसके नेता अजीत पर माकपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हमला किया.
उधर, इसी जिले के आरएसएस-बीजेपी के कथित कार्यकर्ताओं की तरफ से कल किए गए हमले में 64 साल का एक कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गया.
पुलिस ने कहा कि जिले में कोट्टियोडी के निकट पट्टियम के सुकुमारन अपनी बेकरी का दरवाजा खोल रहे थे, तभी छह लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया. इस हमले में उनकी टांगों और हाथों की हड्डियां टूट गईं.
उन्होंने कहा कि सुकुमारन को थलसेरी में इंदिरा गांधी सहकारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच चल रही है.
Source: IOCL





















