Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर आया RSS का नया बयान, सुनील आंबेडकर ने कहा- 'देश पर संकट के समय...'
RSS प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए मीडिया से संयमित और राष्ट्रहित में काम करने की अपील की है.

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और POK में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की तरफ से दिखाए गए पराक्रम की तारीफ की. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश पर संकट के समय शब्दों में संयम व गंभीरता हो.
राजस्थान के कोटा में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में सुनील आंबेकर ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना ने आक्रमण की सटीक क्षमता से दुनिया के सामने भारत का गौरव बढ़ाया है. देश पर संकट के समय हम क्या दिखाएं, क्या नहीं दिखाएं, इस मुद्दे पर राष्ट्रहित में पूरी गंभीरता रखनी होगी. हम देश हित के खिलाफ कोई जानकारी न दें. घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर प्रस्तुत नहीं करें. समाचारों में जानकारी को परिष्कृत किया जाए. समाज में विद्वेष न फैले, इसके लिये सोशल मीडिया पर सही जानकारी देखने के बाद ही आगे बढ़ें.
देश में उत्साह, गर्व और स्वाभिमान का वातावरण-आंबेकर
सुनील आंबेकर ने आगे कहा कि अभी देश में उत्साह, गर्व और स्वाभिमान का वातावरण है. यही वातावरण सभी क्षेत्रों में देश को आगे बढ़ाएगा. देश में एकता व सद्भाव बनाए रखने के लिये पत्रकारिता की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. नये भारत के निर्माण में हमें पुरानी संस्कृति और विरासत को आम सहमति से जोड़कर आगे बढ़ना है, क्योंकि आम सहमति से ही लोक जागरण होता है. राम मंदिर बनने से पूर्व 40 वर्ष तक लोक जागरण जारी रहा.
आज भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिये सहमति बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है. उन्होंने भाषा को लेकर हो रहे विवादों पर भी कहा कि हर देश अपनी भाषा के साथ आगे बढ़ रहा है, इस तथ्य को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. हमारे समाज में अपनी भाषा के प्रति इतना विश्वास स्थापित हो ताकि हम अपनी भाषा को और समृद्ध बना सकें. नये भारत के निर्माण में नई तकनीक के साथ भारतीय संस्कृति का समावेश भी हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























