वाराणसी में फिर आएंगे RSS चीफ मोहन भागवत, 125 जोड़ों का करेंगे कन्यादान
Varanasi News: संघ प्रमुख मोहन भागवत आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. वे वहां 125 जोड़ों के विवाह उत्सव में शामिल होंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे. यह कार्यक्रम संकुलधारा में आयोजित किया जाएगा.

RSS Chief Mohan Bhagwat at Varanasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज वाराणसी (Varanasi) पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह 125 वर वधुओं के वैवाहिक उत्सव में शामिल होंगे. संघ प्रमुख बेटियों का कन्यादान करने के साथ-साथ उन्हें नए जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. यह कार्यक्रम वाराणसी के संकुलधारा में आयोजित की जाएगी जहां की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाया गया है.
विवाह के अलावा एकता का संदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) के अवसर पर आज वाराणसी के संकुल धारा क्षेत्र में शाम 4 बजे सनातन परंपरा के तहत 125 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद कन्यादान कराएंगे. इस दौरान सभी वर्ग के लोंगो सवर्ण पिछड़ा दलित का एक ही मंच पर विवाह करा कर समाज में एकता का भी संदेश दिया जाएगा.
गाजे बाजे के साथ कराया जाएगा विवाह
आतिशबाजी गाजे बाजे के साथ यह विवाह संपन्न कराया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए आयोजकों की तरफ से तैयारी पूरी की जा रही है. साथ ही संघ प्रमुख के आगमन को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुलिस प्रशासन की तरफ से अभेद बनाया गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत एक महीने के भीतर दूसरी बार वाराणसी पहुंचे हैं.
मोहन भागवत का 1 महीने में दूसरा वाराणसी दौरा
30 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत का बीते 1 महीने में यह दूसरा वाराणसी दौरा है. इससे पहले भी वह पांच दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने संघ की विभिन्न बैठकों में शिरकत किया था. इस दौरान क्षेत्रीय संघ प्रचारको से भी आज संघ प्रमुख मोहन भागवत मुलाकात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























