'सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान जरूरी', नागपुर में बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत
Mohan Bhagwat: मोहन भागवत ने कहा कि संघ विचार की प्रेरणा है और उसकी प्रेरणा स्वार्थ्य की प्रेरणा नहीं है. स्वयं सेवक अपने लिए नहीं दूसरों के लिए काम करते हैं.जीवन में सेवा और परोपकार करना चाहिए.

RSS Chief Mohan Bhagwat at Nagpur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सेवा का काम दया भाव से नहीं प्रेम भाव से करना चाहिए. स्वयंसेवक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए काम करते हैं.
मोहन भागवत ने कहा कि संघ विचार की प्रेरणा है और उसकी प्रेरणा स्वार्थ्य की प्रेरणा नहीं है. स्वयं सेवक अपने लिए नहीं दूसरों के लिए काम करते हैं. ये समाज मेरा है. समाज के लिए तन-मन-धन से काम करना है. जीवन में सेवा और परोपकार करने चाहिए.
स्वयंसेवक बदले में कुछ नहीं चाहते: मोहन भागवत
सरसंघचालक ने कहा कि समाज के लिए स्वयंसेवकों के डेढ़ लाख से ज्यादा काम चलते हैं. यही प्रेरणा है, जिससे स्वयंसवेकों को कष्ट सहने की प्रेरणा मिलती है. बदले में वो कुछ नहीं चाहते. सेवा ही जीवन का ध्येय है. सेवा के कार्य दयाभाव से नहीं चलते हैं. समाज के प्रति प्रेम, दूसरे समाज में सबको दृष्टि देनी है.
एक घंटा शाखा में स्वयं का विकास, 23 घंटे समाज का विकास: भागवत
आरएसएस चीफ ने कहा कि एकांत में आत्मसाधना और लोकांत में परोपकार, जैसा जीवन सूत्र हमारे परंपरा में है. संघ के संदर्भ में- स्वयंसेवक एक घंटा संघ की शाखा में स्वयं के विकास के लिए देता है और फिर बचे हुए 23 घंटे समाज की भलाई के लिए उसका उपयोग करता है.
नागपुर दौरे पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज (30 मार्च) नागपुर का दौरे पर हैं. इस दौरान वह संघ के मुख्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. हेडगेवार और गुरु गोलवलर को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखी. इसी कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने संघ के बारे में यह बातें कही थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















