'10 मिनट में निपटाया RCB का सम्मान', चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ पर घिरे डीके शिवकुमार की अजीब सफाई
RCB Victory Parade Stampede: डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर और अन्य लोगों से बात की है. उन्होंने कहा कि मैं घायलों से मिलने अस्पताल भी जाऊंगा.

RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पंजाब को हराकर ट्रॉफी जीती. इसके बाद बुधवार (4 जून, 2025) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की इस जीत को लेकर जश्न का आयोजन हुआ. इस दौरान भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इसी बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का अजीब बयान सामने आया है.
डीके शिवकुमार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर और अन्य लोगों से बात की है. उन्होंने कहा कि मैं घायलों से मिलने अस्पताल भी जाऊंगा, लेकिन अभी घायलों का इलाज चल रहा है तो मैं नहीं चाहता कि अभी मेरे जाने से वहां इलाज में परेशानी आए.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. हमने ये कार्यक्रम जल्द ही निपटा लिया और 10 मिनट में इसे खत्म कर दिया. यहां लाखों लोग आए हैं इसलिए हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
Source: IOCL






















