Budget Session: अखिलेश के चाचा से हाथ मिलाकर बोले रविशंकर प्रसाद, 'गिरफ्तार भी मैं करूंगा, बेल भी मैं ही कराऊंगा'
Budget Session: संसद परिसर में शुक्रवार (7 फरवरी) को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और सपा नेता रामगोपाल यादव देर तक ठहाके लगाकर बातचीत करते नजर आए.

Budget Session: संसद में एक ओर जहां महाकुंभ भगदड़ और अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे के आमने-सामने हैं, वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर आते ही नजारा कुछ और नजर आया है. शुक्रवार को संसद परिसर में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव दिल खोलकर हंसते और एक-दूसरे के साथ मजाक करते देखे गए.
दोनों दिग्गज नेता किस मुद्दे पर बात कर रहे थे यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन ऑन कैमरा इनकी बातचीत बता रही थी कि सदन के अंदर चाहे पार्टियां एक-दूसरे पर कितने ही आरोप-प्रत्यारोप कर लें लेकिन सदन के बाहर उनकी दोस्ती बरकरार रहती है.
क्या हुई बातचीत?
एएनआई के एक वीडियो में रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव तस्वीर क्लिक कराने के अंदाज में कैमरे के सामने खड़े हैं. इस दौरान दोनों किसी बात को लेकर मुस्कुरा भी रहे हैं. तभी रामगोपाल कहते हैं कि बढ़िया आदमी हैं कोई बात नहीं, ये गिरफ्तार कर सकते हैं. इस पर रविशंकर प्रसाद ठहाके लगाकर हंसते हुए कहते हैं कि देखिए ऐसा है कि गिरफ्तार भी मैं ही करवाऊंगा और बेल भी मैं ही दिलवाऊंगा. इसके बाद दोनों नेता देर तक ठहाके लगाते नजर आते हैं. वीडियो में रविशंकर और रामगोपाल एक दूसरे का हाल-चाल पूछते भी नजर आते हैं.
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad and SP MP Ram Gopal Yadav shared a light-hearted conversation at the Parliament, earlier today. pic.twitter.com/qPbnGXwSCL
— ANI (@ANI) February 7, 2025
महाकुंभ भगदड़ के बाद अब डिपोर्टेशन पर जारी है संसद में हंगामा
एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद जब संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो दोनों सदनों में महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया. विपक्षी दल इस हादसे पर यूपी सरकार पर सच्चाई और मौतों का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाते रहे. इसके बाद जब 5 फरवरी को अमेरिका से 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को सैन्य विमान से अमृतसर छोड़ा गया तो इस पर भी पिछले दो दिनों से संसद में हंगामा जारी है.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस

