Ram Mandir Ayodhya Highlights: यह कांग्रेस का कालनेमी रूप, गिरगिट जैसे बदल लेती है रंग- UP में INC की अयोध्या यात्रा पर बोले महंत राजू दास
Ram Mandir Ayodhya Highlights: 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा और यह 115 मिनट तक चलेगा.

Background
Ram Mandir Ayodhya Highlights: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को इसी कड़ी में दशविध स्नान के साथ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी पूजन-विधि शुरू हुई जो कि 21 जनवरी तक चलेगी. 17 जनवरी 2024 को गणेश अम्बिका पूजा, 18 जनवरी 2024 को वरुण पूजा, 19 जनवरी 2024 को नवग्रह स्थापना, 20 जनवरी 2024 को वास्तु शांति और अन्नाधिवास और 21 जनवरी 2024 को शयाधिवास होगा, जबकि अगले रोज 22 जनवरी 2024 को रामलला का पूजन-अभिषेक किया जाएगा.
इस बीच, राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर सियासी बयानबाजी के साथ संतों में भी जुबानी संग्राम देखने को मिला है. मंगलवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने यूपी में कांग्रेस की अयोध्या यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके लिहाज से एक तरफ तो राम काल्पनिक हैं. वहीं, दूसरी तरफ शंकराचार्य भी हैं. यह कांग्रेस का कालनेमी वाला रूप है. ये कांग्रेस का गिरगिट की तरह रंग बदलने जैसा है.
Ram Mandir के उद्घाटन से पहले AAP के सुंदरकांड को लेकर बरसे केंद्रीय मंत्री, कहा- उनकी कथनी कुछ, करनी कुछ
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कराए जाने वाले सुंदरकांड प्रोग्राम को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को घेरा है. उन्होंने मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को बताया कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इन्होंने पूरी दिल्ली में पुजारियों को कुछ नहीं दिया और जिन्हें नहीं देना था, उन्हें भर-भर कर दे रहे हैं.
Ram के बहाने Congress पर बिफरे महंत राजूदास, बोले...
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े पूजन, कलश स्थापन, देवी और देवताओं का पूजन आज शुरू किया जाएगा। आज ही प्राण-प्रतिष्ठा का पहला मूहूर्त है. नवग्रह का पूजन शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस मसले पर कुछ लोगों ने तथाकथित धर्माचार्यों को भी आगे किया है. मंदिर-मस्जिद कहीं और बनाया जा सकता था. यह तो जन्मस्थान की बात है. यह जन्मभूमि की बात थी. यही वजह है कि हमारे पूर्वजों का संघर्ष रंग लाया. वहीं, यूपी कांग्रेस की अयोध्या यात्रा को लेकर वह बोले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ राम काल्पनिक हैं, दूसरी तरफ शंकराचार्य हैं. यह कांग्रेस का कालनेमी वाला रूप है. ये कांग्रेस का गिरगिट की तरह रंग बदलना है.
Source: IOCL






















