Ram Mandir Inauguration Highlights: 'भगवान राम की घर वापसी, देश के लिए गर्व की बात', असम में बोले गृहमंत्री अमित शाह
Ram Mandir Inauguration Highlights:: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.

Background
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Highlights: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 7000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. कलश पूजन की भी शुरुआत हो गई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खुल जाएगा. माना जा रहा है कि शुरुआती महीनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आने वाले हैं.
प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में छुट्टी रहने वाली है. इस शराब और मांस की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है. इसके अलावा असम, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा जैसे राज्यों में हाफ डे रहने वाला है. केंद्र सरकार ने भी अपने अंतर्गत आने वाले दफ्तरों में हाफ डे का ऐलान कर दिया है. चंडीगढ़ में भी शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश के दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. देश के कई अन्य राज्यों में भी छुट्टियां करने की मांग की जा रही है.
वहीं, 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले शुक्रवार को राम मंदिर में रालला की प्रतिमा का अनावरण किया गया. काले पत्थरों से तैयार की गई प्रतिमा की आंख पर पीले रंग का कपड़ा बांधा गया है. प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला भी पहनाई गई है. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से रामलला की प्रतिमा की तस्वीर को जारी किया गया. रामलला की प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है. गुरुवार को भगवान राम की प्रतिमा को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था.
रामलला की प्रतिमा को मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. इसकी ऊंचाई 51 इंच है. रामलला की प्रतिमा को गुरुवार रात मंदिर में लाया गया था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह से पहले अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं.
Ram Mandir Inauguration Live: कांग्रेस की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं पर बोले हरदीप सिंह पुरी
कांग्रेस की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. दुनिया भर के लोग खुश हैं. कांग्रेस अपने लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं.
Ram Mandir Inauguration Live: आर्टिस्ट ने रेत से बनाई भव्य राम मंदिर
ओडिशा से सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर का चित्रण करते हुए रेत की मूर्ति बनाई. उन्होंने रेत से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मूर्ति भी बनाई.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Sand artist Sudarsan Pattnaik makes a sand sculpture depicting Lord Ram and Ram Temple at Ram Katha Park. pic.twitter.com/74VMZg0Wp4
— ANI (@ANI) January 20, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















