Ram Mandir Inauguration Highlights: प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या को राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लिया तैयारियों का जायजा
Ram Mandir Inauguration Highlights: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार (22 जनवरी) को होने वाला है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Background
Ram Mandir Inauguration Highlights: देश के इतिहास में 22 जनवरी का दिन बेहद ही खास रहने वाला है. इसकी वजह ये है कि इस दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसके राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ है. सोमवार (22 जनवरी) को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे अयोध्या शहर को सजा दिया गया है. सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि शनिवार को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए. चीनी और फलों का अनुष्ठान हुआ. मंदिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई. 81 कलशों से प्रसाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ. प्रसाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ. शाम के समय पूजा और आरती की गई. तीर्थ क्षेत्र की तरफ से रोजाना के अपडेट्स लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव की तैयारी की गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लोगों से गुजारिश की गई है कि वे अपने घरों के पास बने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करें. देश के ज्यादातर मंदिरों को सजा दिया गया है. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई शहरों में लोगों ने घरों पर भगवा झंडा लहराया है. प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए कई राज्यों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. शराब-मांस की दुकानें भी बंद रहने वाली हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. शहर में यूपी एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं. पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शहर में 7000 गणमान्य व्यक्ति पहुंचने वाले हैं. अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट पर 100 के करीब चार्टर्ड विमानों के आने की संभावना भी जताई गई है.
प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने पीएम मोदी को 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "यह हम सभी का सौरभाग्य है कि हम सब अपने राष्ट्र के पुनरुत्थान के एक नए काल-चक्र के शुभारंभ के साक्षी बन रहे हैं."
President Droupadi Murmu writes to Prime Minister Narendra Modi on the eve of pranpratishtha ceremony at Ayodhya Ram Temple. pic.twitter.com/GQkWgNSHwA
— ANI (@ANI) January 21, 2024
'कांग्रेस का विनाश सुनिश्चित है'- प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने पर बोले शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "विनाश काले विपरीत बुद्धि, घर भेजे गए निमंत्रण को कौन अस्वीकार करता है? अगर शादी का कार्ड भी देते हैं तो लोग कहते हैं जरूर आएंगे, लेकिन जब वे देख रहे हैं कि हर जगह माहौल राममय हो गया है तो उन्हें अपराधबोध हो रहा है. अब वे अपने कार्यालयों को सजा रहे हैं और होर्डिंग्स लगा रहे हैं. कांग्रेस का विनाश सुनिश्चित है.''
#WATCH | On Congress, declining invitation for Ram temple 'Pran Pratishtha', Former Madhya Pradesh CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, " Vinash Kale Viprit Buddhi, who rejects an invitation that is sent home?...they first rejected the invitation and refused to come but… pic.twitter.com/qApTmxXxAK
— ANI (@ANI) January 21, 2024
Source: IOCL























