एक्सप्लोरर
जेटली मानहानि मामलाः केजरीवाल ने झूठ बोला, नहीं लड़ूंगा केस- जेठमलानी
वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने मुकदमा लड़ने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही जेठमलानी ने केजरीवाल से उनके मुकदमे की फीस भी भरने को कहा है.

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने मुकदमा लड़ने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही जेठमलानी ने अरविंद केजरीवाल को उनकी 2 करोड़ की फीस चुकाने को कहा है.
राम जेठमलानी ने कहा कि ''केजरीवाल ने झूठ कहा. मैंने कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान वही कहा जो उन्होंने मुझे कहा था. मैंने केजरीवाल का ये केस छोड़ दिया है. मैं आने वाली सुनवाई में इस केस का हिस्सा नहीं रहूंगा. केजरीवाल नया वकील ढूढ़ लें. या मुझे लगता है उनका समझौता जेटली से हो चुका है.''
दरअसल, केजरीवाल की ओर से राम जेठमलानी ने कोर्ट में अरुण जेठली के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था. जिस पर जेटली ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ एक और मानहानी का मुकदमा कर दिया. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में लिखित में कहा कि उन्होंने अपने वकील को अपशब्द इस्तेमाल करने को नहीं कहा था आपको बता दें कि केजरीवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली पहले ही DDCA विवाद को लेकर एक मानहानी मुकदमा कर चुके हैं. लेकिन 17 मई 2017 को कोर्ट में उनके खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने पर जेटली ने केजरीवाल को एक और मानहानि मुकदमे की चेतावनी दी. फिलहाल उनका केस लड़ रहे राम जेठमलानी ने भी अरविंद केजरीवाल को उनकी 2 करोड़ की फीस चुकाने को कहा है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















