गुजरात में कांग्रेस के दो और विधायकों ने दिया इस्तीफा, कल तीन ने दिया था
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की सीट भी है. गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद यह नंबर घटकर 52 हो गया है. अहमद पटेल को राज्यसभा पहुंचने के लिए 46 वोटों की जरूरत है.

गांधीनगर: गुजरात में कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आज राज्य में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. कल तीन विधायक इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल का राज्यसभा जाना भी मुश्किल होता नजर आ रहा है.
कल जिन तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया था उनमें पीआई पटेल, बलवंत सिंह और तेजस्वीबेन पटेल का नाम शामिल हैं. पीआई पटेल ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि बीजेपी का दामन भी थाम लिया है. बलवंत सिंह राजपूत को तो बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार भी बना दिया है.
बता दें गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की सीट भी है. गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद यह नंबर घटकर 52 हो गया है. अहमद पटेल को राज्यसभा पहुंचने के लिए 46 वोटों की जरूरत है.
अहमद पटेल गुजरात के भरूच जिले से आते हैं. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली तो अहमद पटेल उनके सलाहकार बन गए. इतना ही नहीं राजीव गांधी के निधन के बाद अहमद पटेल सोनिया गांधी के सलाहकार बन गए. वर्तमान में अहमद पटेल सोनिया के सबसे करीबी नेता माने जाते हैं. कहा जाता है कि सोनिया के हर फैसले में अहमद पटेल की सलाह का अहम रोल होता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















