एक्सप्लोरर
अपनी पार्टी का नाम बताने से अभिनेता रजनीकांत का इंकार
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल शुरू करने वाले अभिनेता रजनीकांत ने पार्टी का नाम बताने से अभी इंकार किया है.

चेन्नई: तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल शुरू करने वाले अभिनेता रजनीकांत ने पार्टी का नाम बताने से अभी इंकार किया है. अभिनेता ने यह नहीं बताया कि वह कब प्रस्तावित पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह की घोषणा करेंगे. पत्रकारों ने जब उनसे इस विषय में सवाल पूछा तो उनका जवाब था, "मुझे खुद नहीं पता" और यह पूछने पर कि क्या वह लोगों से मुलाकात करेंगे तो उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पता चल जाएगा. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि अभी मैं आपको कुछ नहीं कह सकता. बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा की थी. अभिनेता ने कहा है कि वह आध्यात्मिक राजनीति पर आधारित राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे. रजनीकांत ने अलग पार्टी बनाकर राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव में नहीं लड़ेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















