राजस्थान: चचेरी बहन से रेप की कोशिश करने वाले को पिता ने मारी गोली, चुपचाप किया आग के हवाले
एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद शव को चुपचाप आग के हवाले कर दिया. पिता ने बेटे को इसलिए गोली मारकर जला दिया क्योंकि उसने अपनी चचेरी बहन से रेप करने की कोशिश की थी.

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद शव को चुपचाप आग के हवाले कर दिया. पिता ने बेटे को इसलिए गोली मारकर जला दिया क्योंकि उसने अपनी चचेरी बहन से रेप करने की कोशिश की थी.
परिवार पर लगा था नरबलि का आरोप पुलिसा का कहना है कि इस हत्या में लड़के का परिवार पर भी आरोप लगा था. दरअसल, बीते 28 जून को परिवार पर पहले नरबलि का आरोप लगा था. लेकिन बाद में पता चला कि लड़के के पिता ने लड़के की हत्या के अपराध अकेले अंजाम दिया है जिसके पीछे चचेरी बहन से रेप की कोशिश को वजह बताया गया.
Bharatpur: Police says that "the man, who along with his family, was accused of killing his son for 'human sacrifice' on 28 June, had committed the crime alone because his son attempted to rape his own cousin. Deceased had allegedly molested the girl earlier too". #Rajasthan pic.twitter.com/0E9VYxBGXo
— ANI (@ANI) July 3, 2018
आपको बता दें कि हत्या का शिकार हुए लड़के पर इसके पहले भी चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























