राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपियों के बेटा-बेटी को दिया टिकट
पार्टी ने भंवरी देवी अपहरण हत्याकांड में शामिल आरोपियों के दो परिजनों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. आरोपी बाबू मलखान सिंह विश्नोई के बेटे महेंद्र विश्नोई को लूणी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि जोधपुर की ओसियां सीट से दिव्या मदेरणा को टिकट दिया है.

जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. राज्य में जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कई दागियों के परिजनों को भी टिकट दिया है. कांग्रेस ने भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपी बाबू मलखान सिंह विश्नोई के बेटे और महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी चुनावी मैदान में उतारा है. आरोपी बाबू मलखान सिंह विश्नोई के बेटे महेंद्र विश्नोई को लूणी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि जोधपुर की ओसियां सीट से दिव्या मदेरणा को टिकट दिया गया है.
सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और सचिन पायलट को टोंक विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.
इतना ही नहीं कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाने और विपक्षी पार्टी बीजेपी को हर हाल में मात देने के लिए उनके बागियों को भी टिकट दी है. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी को नोखा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है. पहली ही लिस्ट में बागियों को साधने की कांग्रेस ने पूरी कोशिश की है. बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है.
इसके अलावा पार्टी ने खिलाड़ियों को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कृष्णा पुनिया को सादुलपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. पुनिया 2010 राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण के अलावा दो बार एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने पहली सूची जारी की.
क्या है भंवरी देवी हत्याकांड बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण हत्याकांड उस समय चर्चा में आया था जब इस कांड में कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके महिलाप मदेरणा का नाम आया था. 36 साल की भंवरी देवी पेशे से नर्स थी जिसका अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया गया था.
हत्या के बाद भंवरी देवी का शव जलाकर राख को राजीव गांधी नहर में बहा दिया गया था. हालांकि इस केस की जांच कर रहे एजेंसियों ने दावा किया था कि नहर कुछ हड्डियों को बरामद किया गया था जो कि भंवरी देवी का ही था. आरोप लगा था कि भंवरी देवी ने महिपाल मदेरणा से 50 लाख रुपये की मांग की थी, जिनके साथ वह एक अश्लील सीडी में नजर आई थी. मामला सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में भी गरमा गया था और मदेरणा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
जांच के बाद पुलिस ने तत्कालीन मंत्री महिपाल सिंह मदेरणा और तत्कालीन कांग्रेस विधायक मलखान विश्नोई सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























