Sonam Raghuvanshi Pregnancy Test: क्या प्रेग्नेंट है राजा को मरवाने वाली सोनम रघुवंशी? हुआ टेस्ट, अब 7 दिन बाद...?
Sonam Raghuwanshi Arrested: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच हुई, जिसमें वह डरी हुई और कमजोर पाई गई. शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच सोमवार (09 जून, 2025) को पूरी हुई. तीन महिला डॉक्टरों की टीम ने उसकी पूरी जांच की, जिसमें उसके शरीर और मानसिक स्थिति को अच्छे से देखा गया. डॉक्टरों के अनुसार, सोनम बहुत डरी हुई और सदमे में लग रही थी. जांच के समय उसे कमजोरी भी महसूस हो रही थी, इसलिए उसे सुबह से एनर्जी ड्रिंक और जूस दिए गए. मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनम के शरीर पर किसी तरह की चोट या घाव नहीं मिले हैं.
प्रेगनेंसी टेस्ट में आई उलझन
सोनम रघुवंशी का प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट साफ नहीं आई. डॉक्टरों की टीम ने इसे 'अस्पष्ट' बताया है और सलाह दी है कि एक हफ्ते बाद सोनम का दोबारा अल्ट्रासाउंड किया जाए. उनका कहना है कि प्रेगनेंसी की शुरुआत में सही रिजल्ट आना मुश्किल होता है, इसलिए थोड़ा इंतजार करना जरूरी है.
सोनम को अपने साथ ले गई मेघालय पुलिस
इस रिपोर्ट ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है, जिससे जांच एजेंसियां अब और सतर्क हो गई हैं. मेडिकल जांच पूरी होने के बाद मेघालय पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई, जो पहले से गाजीपुर पहुंची थी. अब अगली पूछताछ मेघालय में होगी, जहां पुलिस सोनम को घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच के लिए ले जाएगी.
सोनम पर पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप
गौरतलब है कि सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग में हनीमून पर गई थी और अब उस पर अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है. करीब 17 दिन तक रहस्यमय तरीके से लापता रहने के बाद सोनम रविवार और सोमवार की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची. इसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया. सोनम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने पुलिस को उसे 72 घंटे तक पूछताछ के लिए कस्टडी में रखने की इजाजत दी. फिर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम सोनम को लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















