रूम के बाहर, होटल हॉल में, रास्ते के बीच...हर जगह सोनम करती रही चैटिंग, सामने आया नया CCTV फुटेज
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें राजा की पत्नी सोनम लगातार फोन का इस्तेमाल करते हुए दिख रही है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. राजा की पत्नी सोनम ने योजना के तहत राजा की हत्या करवाई. वह आरोपियों को लगातार लाइव लोकेशन भेज रही थी. इस बीच एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. सोनम का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लगातार फोन का इस्तेमाल करती हुई दिख रही है.
दरअसल मेघालय पुलिस को सबूत के तौर पर होटल और उसके आसपास की जगहों से कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इसमें सोनम लगातार किसी से चैट करती हुई दिख रही है. जबकि राजा कमरे का दरवाजा बंद करके बाहर आते हुए दिखाई दे रहा है. सोनम पर यह भी आरोप लगा है कि आरोपियों को लाइव लोकेशन भेज रही थी, जिससे वे सभी आरोपी सही जगह पहुंचकर राजा की हत्या कर सकें.
हत्या को हादसा बताने की थी कोशिश
राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ रही है. इस बीच सामने आया है कि सोनम की मंशा राजा की मौत को एक्सीडेंट या सुसाइड बताने की थी. राजा की मौत के एक घंटे बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कथित तौर पर एक पोस्ट किया गया था. इसे लेकर पुलिस का शक सोनम की भूमिका पर भी गहराया है.
पहले बोला झूठ, फिर सोनम ने कबूल लिया जुर्म
राजा रघुवंशी केस में बुधवार को पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता ये रही कि सोनम अपना जुर्म कबूल कर चुकी है. हालांकि, मेघालय पुलिस की एसआईटी के पास ऐसे 13 सवाल हैं, जिनका जवाब पूछताछ के दौरान सोनम से जानने की कोशिश की गई. सोनम से पूछताछ में पता करने की कोशिश की गई कि उसने और राजा ने मेघालय का हनीमून कब प्लान किया था? वापसी की टिकट क्यों नहीं बुक की गई थी? क्या ये पहले से योजना का हिस्सा था?
पुलिस ने सोनम से पूछा राज कुशवाहा से जुड़ा सवाल
इसके अलावा मेघालय पुलिस ने सोनम से जानने की कोशिश की कि क्या वो शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थी, क्योंकि उनके बीच लगातार संपर्क के सबूत हैं. रिकवर चैट से पता चलता है कि सोनम हनीमून के दौरान भी राज के संपर्क में थीं. ऐसे में दोनों किस बारे में बात कर रहे थे? लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों साझा की जा रही थी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















