एक्सप्लोरर
सिरसा डेरे को राम रहीम ने बना रखा था अय्याशी का अड्डा, आज भी चलेगा तलाशी अभियान
डेरा सच्चा सौदा के किले में पुलिस ने पूरी दिन तलाशी अभियान चलाया है और पहले दिन ये तलाशी अभियान पूरा भी नहीं हो पाया है. लेकिन पहले दिन ही जो जो मिला वो राम रहीम का असली रूप दिखाने के लिए काफी है.

नई दिल्ली: बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के डेरे के राज खुलने शुरू हो चुके हैं. कल पुलिस की तलाशी अभियान के पहले दिन राम रहीम के तीन हजार कपड़े, पंद्रह सौ जूते, लग्जरी गाड़ियां और नकदी मिली है, जिससे ये कहा जा सकता है सिरसा के डेरे को राम रहीम ने अय्याशी का अड्डा बना रखा था.
ईश्वर की साधना के लिए बनी गुफा में अय्याशी
डेरा सिरसा सौदा में राम रहीम की गुफा किसी ऐशगाह की नजर आई है. पुलिस को ईश्वर की साधना के लिए बनी गुफा में अय्याशी का हर सामान नजर आया है. डेरा सच्चा सौदा के किले में पुलिस ने पूरी दिन तलाशी अभियान चलाया है और पहले दिन ये तलाशी अभियान पूरा भी नहीं हो पाया है. लेकिन पहले दिन ही जो जो मिला वो राम रहीम का असली रूप दिखाने के लिए काफी है.
अलमारियों में मिले 3000 जोड़ी डिजायनर कपड़े
राम रहीम का एक वॉर्डरोब भी है. पहली नजर में लगेगा कि वॉर्डरोब कोई शोरूम है. इसमें हर तरफ चमचमाती अलमारियां हैं. इन्हीं अलमारियों में 3000 जोड़ी डिजायनर कपड़े मिले हैं. ये वो कपड़े हैं जिन्हें पहनकर राम रहीम फिल्में करता था या फिर अपने भक्तों के सामने आता था.
इस तरह के एक-एक डिजायनर पीस की कीमत लाखों में होती है. ऐसे डिजायनर कपड़े कि अगर राम रहीम रोज एक पहने तो अगले 8 साल में कपड़े का नंबर दोबारा आएगा. इन कपड़ों को रखने के लिए अलमारी नहीं पूरा मॉल चाहिए. इसलिए मॉल टाइप का वॉर्डरोब बनवाया गया है. ये चमचमाती अलमारियां खासतौर पर राम रहीम के लिए बनवाई गई हैं.
1500 जोड़ी जूते भी मिले
वॉर्डरोब रूम में करीब 1500 जोड़ी जूते भी मिले हैं. यानी एक बार जूते पहने गए तो फिर उनका नंबर चार साल बाद आएगा. सामान उतारने के लिए जीना भी है. इस वॉर्डरोब में गोलाकार फैंसी सामान रखने का रैक भी है.
अनुमान लगाया जाए तो वॉर्डरोब के सामान की कीमत 25 करोड़ से पचास करोड़ के बीच होगी. ये वही पैसा है जिन्हें राम रहीम के भक्त श्रद्धा के सामान समाज की सेवा के लिए सौंपते थे, लेकिन राम रहीम ने इसे अपने अय्याशी में लगा दिया.
किसी फाइव स्टार कमरे से भी ज्यादा आलीशान है बैड
गुफा में सादगी से रहने का दावा करने वाले राम रहीम का बैड किसी फाइव स्टार कमरे के बैड से भी ज्यादा आलीशान है. मखमली गद्दे और स्टाइल का पूरा ख्याल रखा गया है. गुफा में महंगी और फैंसी कुर्सियां भी मिली हैं. जाहिर है बाबा के ऐशो आराम का पूरा सामान यहां मौजूद है. ये हाल तो सिर्फ गुफ का है. पूरा डेरा तो करीब एक हजार एकड़ में फैला है.
और क्या-क्या मिला?
डेरे के अंदर से कुछ हार्ड डिस्क, कैश, राम रहीम के 1500 जोड़ी जूते, 3 हजार जोड़ी कपड़े, बेशकीमती अंगूठियां, मालाएं और कुछ दवाएं बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस ने राम रहीम की गुफा से दो नाबालिग बच्चों को भी रिहा कराया है. प्रशासन का बाद में कहना था कि ये बच्चें लोकल के ही रहने वाले है.



हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL