टमाटर, गोभी और दाल की कीमतों का जिक्र कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, 'एक ही सवाल है, आखिर...'
Rahul Gandhi Attack On BJP: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला किया है.

Rahul Gandhi Tweet: देश में जरूरत की चीजों के दाम बढ़ गए हैं. सब्जी के दामों ने अचानक से ही आसमान छू लिया है. बाजार में थोक से लेकर फुटकर सब्जियों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है. इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार (28 जून) को केंद्र सरकार पर हमला किया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि 9 साल का एक ही सवाल, आखिर किसका है ये अमृतकाल? राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “टमाटर 140 रुपये किलो, फूल गोभी 80 रुपये किलो, तुअर दाल 148 रुपये किलो, अरहर दाल 219 रुपये किलो और पकाने का गैस सिलेंडर 1,100 रुपये के पार. पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त बीजेपी सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई.”
बेरोजगारी पर क्या बोले राहुल गांधी?
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में बेरोजगारी के मुद्दो पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, “युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म. गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है. कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले.”
टमाटर: ₹140/किलो
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2023
फूल गोभी: ₹80/किलो
तुअर दाल: ₹148/किलो
अरहर दाल: ₹219/किलो
और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार
पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई।
युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो…
वहीं, भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा - बीजेपी को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे. 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?”
महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के दौरे का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने कल भोपाल में महँगाई की लिस्ट पढ़ी लेकिन वो लिस्ट भी पहले की लिस्टों की तरह किसी ने गलत बना दी. मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम: 108 रू लीटर, टमाटर का दाम: 100 रू किलो, दाल का दाम: 150 रू किलो, रसोई का सिलेंडर: 1130 रू/ सिलेंडर है.”
प्रधानमंत्री जी ने कल भोपाल में महँगाई की लिस्ट पढ़ी। लेकिन वो लिस्ट भी पहले की लिस्टों की तरह किसी ने गलत बना दी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2023
मध्य प्रदेश में
पेट्रोल का दाम: 108 रू लीटर
टमाटर का दाम: 100 रू किलो
दाल का दाम: 150 रू किलो
रसोई का सिलेंडर: 1130 रू/ सिलेंडर है।
जनता जो महँगाई की मार झेल रही…
उन्होंने आगे कहा, “जनता जो महंगाई की मार झेल रही है उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा.”
ये भी पढ़ें: Vegetable Price Hike: टमाटर पर महंगाई की मार, एक हफ्ते के अंदर एमपी में दाम पहुंचा 100 के पार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















