पूर्व PM वाजपेयी के निधन पर राहुल गांधी बोले, 'भारत ने एक महान बेटे को खो दिया'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आज भारत ने महान बेटे को खो दिया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को हजारों लोग प्यार और आदर करते थे. हम उन्हें मिस करेंगे.

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर के बाद देशभर में शोक की लहर है. सभी उनकी महानता का गुनगान कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाजपेयी को भारत का महान बेटा बताते हुए कहा हम उन्हें मिस करेंगे. राहुल ने आज दिन में नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल जाकर वाजपेयी का हाल जाना था.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''आज भारत ने महान बेटे को खो दिया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को हजारों लोग प्यार और आदर करते थे. हम उन्हें मिस करेंगे.''
Today India lost a great son. Former PM, Atal Bihari Vajpayee ji, was loved and respected by millions. My condolences to his family & all his admirers. We will miss him. #AtalBihariVajpayee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018
आपको बता दें कि वाजपेयी को एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था. उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी. वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
वाजपेयी के निधन पर अमित शाह ने कहा, इस क्षति को भरा नहीं जा सकता
वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे. वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी. 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीनों तक चली थी. 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया.
इमरजेंसी, आडवाणी से मतभेद भी नहीं रोक पाई थी अटल बिहारी वाजपेयी की राह, जानें PM बनने की कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















