एक्सप्लोरर
मुंशी प्रेमचंद के लेख के बहाने राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को 20वीं शताब्दी की शुरुआत के सबसे प्रमुख व लोकप्रिय लेखकों में से एक मुंशी प्रेमचंद के आलेख के एक अंश का उदाहरण देते हुए कहा कि सांप्रदायिकता हमेशा संस्कृति की दुहाई देती है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को 20वीं शताब्दी की शुरुआत के सबसे प्रमुख और लोकप्रिय लेखकों में से एक मुंशी प्रेमचंद के आलेख के एक अंश का उदाहरण देते हुए कहा कि सांप्रदायिकता हमेशा संस्कृति की दुहाई देती है. प्रेमचंद को सम्मान देते हुए राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, "सांप्रदायिकता सदैव संस्कृति की दुहाई दिया करती है उसे अपने असली रूप में निकलने में शायद लज्जा आती है, इसलिए वह उस गधे की भांति, जो सिंह की खाल ओढ़कर जंगल में जानवरों पर रौब जमाता फिरता था, संस्कृति का खोल ओढ़कर आती है."
बीते सोमवार को प्रेमचंद का जन्मदिवस था. हालाँकि सोमवार को राहुल की तरफ से प्रेमचंद के लिए कोई ट्वीट नहीं किया गया. राहुल के इस ट्वीट को बीजेपी पर हमले के तौर पर भी देखा जा रहा है. राहुल अपने ट्वीट में में साम्प्रदायिकता और संस्कृति की बात कर रहे है जो कहीं न कहीं बीजेपी की ओर इशारा करता है. राहुल का संदर्भ प्रेमचंद द्वारा सांप्रदायिकता और संस्कृति पर एक संक्षिप्त आलेख का एक अंश था जिसे मूल रूप से वर्ष 1934 में लिखा गया था. राहुल का सुषमा पर निशाना, 'डोकलाम पर चीन की ताकत के सामने झुक गईं विदेश मंत्री' असम NRC: भारत में कितने विदेशी हैं यह जानना जरूरी- राजनाथ सिंहसांप्रदायिकता सदैव संस्कृति की दुहाई दिया करती हैl उसे अपने असली रूप में निकलने में शायद लज्जा आती है, इसलिए वह उस गधे की भांति, जो सिंह की खाल ओढ़कर जंगल में जानवरों पर रौब जमाता फिरता था, संस्कृति का खोल ओढ़कर आती हैl
हिंदुस्तान के महानतम लेखक मुंशी प्रेमचंद की याद को प्रणाम l — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























