एक्सप्लोरर
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोविड-19 के इलाज के दौरान निधन हो गया. वे 70 साल के थे. इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने पुष्टि की है.

Background
इंदौर: मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित थे. आज ही उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी. इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने निधन की पुष्टि की है. उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
राहत इंदौरी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अलविदा राहत इंदौरी साहब! ... देश की एक बेबाक़ आवाज़ चली गई. 'सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...'उनका जाना हम सबके लिए बेहद दुखद है.
18:38 PM (IST) • 11 Aug 2020
छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया, "इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था." उन्होंने बताया, "सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था और ऑक्सीजन दी जा रही थी. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद हम उनकी जान नहीं बचा सके.
18:26 PM (IST) • 11 Aug 2020
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Source: IOCL






















