राफेल डील: कांग्रेस ने मोदी राज में विश्व का सबसे बड़ा घोटाला बता JPC जांच की मांग की
कांग्रेस ने आज राज्यसभा में भी राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने जेपीसी की मांग उठायी. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं. जेपीसी से इसकी जांच कराई जाए.

नई दिल्ली: राफेल डील के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर विपक्षी दलों ने आज संसद परिसर में कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, वामदल के नेता डी राजा, आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. उनके हाथों में 'मोदी करप्शन एक्सपोज', 'अंबानी-अडानी हर ओर है, मोदी-शाह चोर है', 'वी डिमांड जेपीसी' लिखी तख्तियां थी.
कांग्रेस ने आज राज्यसभा में भी राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने जेपीसी की मांग उठायी. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राफेल घोटाला विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. सरकार जेपीसी से जांच कराए. हालांकि राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने कहा कि इसपर आज चर्चा नहीं हो सकती है
वहीं केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस बगैर किसी आधार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगा रही है. संसद बिल बनाने के लिए है न की झूठे आरोप लगाने के लिए. विपक्ष के पास कोई सबूत नहीं है.
Uproar by Opposition in Rajya Sabha over #RafaleDeal issue. pic.twitter.com/JflHuL1ssU
— ANI (@ANI) August 10, 2018
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर डील में गड़बड़ी की है. कांग्रेस का दावा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में प्रति विमान 526 करोड़ रुपये का फ्रांस से करार किया गया था. मोदी सरकार में विमान की कीमत तीन गुना बढ़कर 1600 करोड़ रुपये प्रति विमान हो गई है. पार्टी ने दावा किया कि राफेल 45,000 करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा घोटाला है. कांग्रेस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग कर रही है.
Delhi: Sonia Gandhi at the protest by Opposition in Parliament premises over #RafaleDeal issue pic.twitter.com/IAMt3VxJN3
— ANI (@ANI) August 10, 2018
पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस कर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया था. हालांकि सरकार आरोपों को खारिज करती रही है.
आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में प्रति विमान की कीमत 520 करोड़ रुपये थी, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए तो उन्होंने कुछ 'जादुई' शक्ति के साथ प्रति विमान इसकी कीमत 1,600 करोड़ रुपये हो गई.
कांग्रेस ने चुनावों में भी राफेल डील के मसले पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है. पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राफेल डील पर चर्चा कर राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को पार्टी जनता को बताए.
राफेल डील: राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- लोगों का 130,000 करोड़ रु. छीनकर दोस्तों को दिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















